Jharkhand Combined: कोविड-19 के कारण इस बार राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में सत्र 2020-22 के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा, इसके लिए अभियार्थियों को लिखित परीक्षा नहीं देना पड़ेगा, पिछले वर्ष तक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नामांकन होता था, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ग्रेजुएशन के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगा तकनीकी शिक्षा व कौशल विभाग द्वारा मेरिट पर नामांकन से संबंधित प्रस्ताव विश्वविद्यालय विभाग के पास भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Post Matric Scholarship:पाए 50,0000 रु तक की स्कालरशिप
जानकारी के अनुसार इस सत्र के नामांकन को लेकर कई विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरकार के पास पत्र भेजा है कि स्नातक सत्र 2017 – 2020 के विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट अभी नहीं निकला है रिजल्ट निकलने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि इस सत्र के विद्यार्थी नामांकन से वंचित न रह जाए इस स्थिति में विद्यार्थियों के आग्रह को मानने पर परिषद को एक बार फिर आवेदन मांगने के लिए तिथि का निर्धारण करना होगा वही विभाग द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए जमा किए गए स्कूल के संबंध में भी निर्णय लिया जाना है.
जरूर पढ़े: SSC CHSL 2020 10+2 के लिए निकली भर्ती, जानिए पदों की संख्या, योग्यता, Notification
सामान्य व ओबीसी को 50% अंक लाना अनिवार्य है एनसीईआरटी के नियमानुसार BEd में नामांकन के लिए अभ्यर्थी को स्नातक में सामान्य व ओबीसी अभ्यार्थियों के लिए कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है जबकि SC ST अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य होगा परिषद द्वारा मंगाए गए आवेदन पत्र के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी विद्यार्थी जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहेंगे मेरिट के तहत नामांकन लिया जाएगा अब तक काउंसिलिंग का अधिकार झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के पास है वही अगले सत्र के लिए काउंसलिंग की जिम्मेवारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि को दी गई है.